Happy Birthday Yuvraj Singh: Interesting Journey of India's twin World Cup hero.Former Indian cricket and arguably India's one of the biggest match-winners, Yuvraj Singh has turned 38 on Thursday. India's twin World Cup (2007 and 2011) Yuvraj Singh has announced his retirement from international cricket earlier this year as he currently plays domestic cricket leagues around the globe. Yuvraj was last associated with Maratha Arabians in the T10 cricket league as his team won the third edition of the tournament.
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के नायक युवराज सिंह का आज जन्मदिन है..12 दिसंबर 1981 को पैदा हुए इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने भारतीय फैंस को एक नहीं दो नहीं बल्कि चार वर्ल्ड कप जीत के तोहफे दिए..बदा दे फिलहाल युवराज क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन जब वे मैदान पर उतरते थे तो उन्हें खेलता देखने के लिए दर्शक सब काम छोड़ देते थे..आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू के बाद युवराज भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की जान बन गए..फिर 2007 वर्ल्ड टी20 हो या 2011 का वर्ल्ड कप इस खिलाड़ी ने अपने खेल से विरोधी टीमों को नेस्तनाबूद कर दिया..युवराज सिंह का वर्ल्ड कप से किस कदर नाता है यह इस बात से समझा जा सकता है कि भारत ने उनकी मौजूदगी में जो भी वर्ल्ड कप जीता उसके नायक हमेशा युवराज सिंह रहे
#YuvrajSingh #YuvrajSinghBirthday #HazelKeech